संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सेवाओं के अधिकारियों के चयन के लिए इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा- 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएससी ने कहा कि इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की परीक्षा 8 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी इसकी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
आयोग ने भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) अधिकारियों की भर्ती के लिए योजना में बदलाव के बाद उम्मीदवारों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए पिछले महीने परीक्षा स्थगित कर दी थी.
यूपीएससी द्वारा ESE प्रारंभिक चरण-I परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित की जानी थी. आयोग द्वारा जारी परीक्षा की समय सारिणी के अनुसार, अब यह 8 जून 2025 को आयोजित की जाएगी. रेल मंत्रालय ने 9 अक्टूबर 2024 को भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (संशोधन) नियम, 2024 भी अधिसूचित कर दिए हैं.
Engineering Services Preliminary Exam Time Table
UPSC के अनुसार, ईएसई प्रारंभिक परीक्षा 8 जून 2025 को दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.