GATE 2025 Mock Test Link हुआ एक्टिव, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट शुरू कर दें तैयारी

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 28, 2024, 06:53 AM IST

GATE 2025 Mock Test

अगर आप फरवरी में GATE 2025 की परीक्षा देने वाले हैं तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके मॉक टेस्ट दे सकते हैं...

GATE 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की ने फरवरी में GATE 2025 परीक्षा देने के इच्छुक छात्रों के लिए GATE 2025 मॉक टेस्ट लिंक जारी किया है. इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न विषयों के मॉक टेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. GATE 2025 मॉक टेस्ट लिंक का इस्तेमाल करने से उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न से परिचित होने और वास्तविक परीक्षा के माहौल का समझते हुए अपने टाइम मैनेजमेंट को दुरुस्त करने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें- कैसे इंजीनियर से IAS अधिकारी बनीं तेजस्वी राणा? बिना कोचिंग क्रैक की UPSC

यह मॉक टेस्ट परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के प्रकारों के बारे में भी जानकारी देता है. उम्मीदवार GATE 2025 मॉक टेस्ट आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- IITian जिन्होंने UPSC की तैयारी के लिए छोड़ दी 1 करोड़ सैलरी वाली नौकरी

GATE 2025 के मॉक टेस्ट लिंक तक कैसे पहुंचें
GATE 2025 मॉक टेस्ट लिंक अब ऑफिशियल पोर्टल पर लाइव है. मॉक टेस्ट तक पहुंचने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
-आधिकारिक GATE 2025 वेबसाइट पर जाएं.
-होमपेज पर GATE पेपर्स सेक्शन पर जाएं
-दिए गए GATE 2025 मॉक टेस्ट लिंक को सिलेक्ट करें.
-जिस सब्जेक्ट का आप मॉक टेस्ट देना चाहते हैं, उसे चुनें.
-अपनी आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.
-दी गई अवधि के भीतर मॉक टेस्ट पूरा करें.

ये रहा मॉक टेस्ट देने का सीधा लिंक

GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को कंप्यूटर बेस्ड फॉर्मेट में कुल 30 टेस्ट पेपर के साथ निर्धारित है. 100 अंकों में से प्रत्येक टेस्ट पेपर में 15 अंकों का एक जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट और सिलेक्टेड सब्जेक्ट के लिए अतिरिक्त 85 नंबर शामिल हैं. उम्मीदवार केवल एक या दो टेस्ट पेपर के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं  जिसमें मल्टीपल चॉयस, मल्टीपल सिलेक्ट और न्यूमेरिकल आंसर टाइप सवाल शामिल होंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.