GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई

जया पाण्डेय | Updated:Oct 08, 2024, 04:14 PM IST

GATE 2025 (सांकेतिक तस्वीर)

GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है. जानें आप कब तक कर सकते हैं आवेदन

GATE 2025: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है. पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 11 अक्टूबर कर दिया गया है. ऐसा दूसरी बार है कि GATE के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ाई गई है. इससे पहले आखिरी तारीख 26 सितंबर थी.

यह भी पढ़ें- वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए IGNOU लाया 57 PG डिप्लोमा कोर्स, जानें सारे डिटेल्स

11 अक्टूबर तक भर सकते हैं फॉर्म
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है और परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे 11 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इस साल GATE परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी IIT रुड़की द्वारा किया जाएगा और फरवरी 2025 को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में यह परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें- 5 IITian जिन्होंने मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर पास की UPSC, आज हैं IAS-IPS

कितना है रजिस्ट्रेशन फीस
GATE 2025 में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे और इसमें फुल पेपर और सेक्शनल पेपर शामिल होंगे. अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो महिलाओं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 900 रुपये और विदेशी नागरिकों सहित दूसरे सभी उम्मीदवारों के लिए 1,800 रुपये होगी.

यह भी पढ़ें- टीना डाबी से लेकर अर्तिका शुक्ला तक, जानें अभी कहां पोस्टेड हैं UPSC 2015 के टॉपर्स

GATE 2025 के लिए कैसे करें आवेदन
– आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं. 
– एप्लीकेशन मेनू से Apply Now पर क्लिक करें.
- अब अपना व्यक्तिगत विवरण, जिन पेपरों में आप शामिल होना चाहते है, अपना पता, परीक्षा के लिए शहर और योग्यता भरें.
– अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर, कैटिगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) और PwD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) की स्कैन की गई प्रति अपलोड करें.
– वैलिड सरकारी आईडी और बैंक विवरण भरें और एप्लीकेशन फीस भरें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
– GATE 2025 आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें और आवेदन की स्थिति की जांच करें.

education news Gate 2025 IIT Roorkee