GATE 2025: आईआईटी रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के रजिस्ट्रेशन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. GATE 2025 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होगी. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विंडो 26 सितंबर 2024 को बंद होगा. इसके अलावा लेट फीस के साथ कैंडिडेट्स 7 अक्तूबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Indian Navy में नौकरी पाने का शानदार मौका, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
GATE 2025 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर GATE 2025 Registration के लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा. पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर ध्यानपूर्वक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर लें.
- सही तरह से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को सब्मिट करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.
यह भी पढ़ें- 10 लाख तक लोन, टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप, Budget 2024 में एजुकेशन सेक्टर को मिले खास तोहफे
बता दें GATE 2025 की परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को देशभर के एग्जाम सेंटर में आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर नजर बनाए रखें.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.