गूगल ने प्रभाकर राघवन को अपना नया चीफ टेक्नोलॉजिस्ट नियुक्त किया है. राघवन पहले गूगल में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट थे और गूगल सर्च, असिस्टेंट, जियो, ऐड्स, कॉमर्स और पेमेंट्स प्रोडक्ट्स के लिए जिम्मेदार थे. गूगल इस पद पर उन्हें करीब 300 करोड़ रुपये की सैलरी दे रहा था. आज हम आपको बताएंगे कि प्रभाकर राघवन कितने पढ़े-लिखे हैं और उनका करियर कैसा रहा है-
यह भी पढ़ें- खास स्ट्रैटजी से पहले प्रयास में क्रैक की UPSC, जानें आर्मी ऑफिसर की बेटी IAS चंद्रज्योति सिंह की सक्सेस स्टोरी
कितने पढ़े लिखे हैं प्रभाकर राघवन
राघवन ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद साल 1981 में मद्रास से एम.ए. की पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने 1982 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से एम.एस. की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने साल 1986 से कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी. की है.
यह भी पढ़ें- IIM ग्रेजुएट जिसने 30 लाख की पैकेज छोड़ की UPSC की तैयारी, जानें IAS Abhinav Siwach की सक्सेस स्टोरी
मिल चुके हैं खास सम्मान
डॉ. राघवन को कई सम्मान और पुरस्कार भी मिले हैं. वे यूएस नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के सदस्य हैं. उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ बोलोग्ना, इटली से मानद डॉक्टरेट की उपाधि, यूसी बर्कले डिस्टिंग्विश्ड सीएस एलुमनस अवार्ड और IEEE फेलो और ACM फेलो जैसे सम्मान मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें- 5 बार UPSC में फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, B.Com की पढ़ाई कर कैसे IAS बनीं प्रियंका गोयल?
अबतक कैसा रहा करियर
गूगल में शामिल होने से पहले डॉ. प्रभाकर ने याहू लैब्स की स्थापना की और उसका नेतृत्व किया. याहू लैब्स में वे सर्च और विज्ञापन रैंकिंग के साथ-साथ विज्ञापन मार्केटप्लेस डिज़ाइन के लिए ज़िम्मेदार थे. बाद में उन्होंने कंपनी के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर के रूप में काम किया. याहू में अपने कार्यकाल से पहले उन्होंने वेरिटी में सीटीओ के रूप में काम किया और 14 से अधिक साल तक आईबीएम में विभिन्न पदों पर रहे, जहां उन्होंने एल्गोरिदम, डेटा माइनिंग और मशीन लर्निंग से जुड़े काम किए.
साल 2012 में उन्होंने गूगल के साथ अपनी जर्नी शुरू की. उन्होंने गूगल क्लाउड और गूगल ऐप्स में एक टीम का नेतृत्व किया और जीमेल और गूगल ड्राइव जैसे इन-हाउस प्रोडक्ट को मैनेज किया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.