GSEB 12th Result 2023: गुजरात बोर्ड कल जारी करेगा 12वीं साइंस का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से सकेंगे चेक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 01, 2023, 06:56 PM IST

Bihar board Result 2024 के रिजल्ट्स जारी हो गए हैं.

GSEB HSC Result 2023: गुजरात बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 2 मई को साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए HSC (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षा रिजल्ट घोषित करेगा.

डीएनए हिंदी: Gujarat Board GBSHSE HSC 12th Science Result 2023: गुजरात बोर्ड ऑफ सेंकेडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) मंगलवार यानी 2 मई 2023 को 12वीं साइंस का रिजल्ट घोषित करेगा. परीक्षा में शामिल छात्र रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर चेक कर सकेंगे. इस संबंध में बोर्ड की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, कल सुबह 9 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

इस साल साइंस स्ट्रीम में गुजरात HSC 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 1,06,347 छात्र उपस्थित हुए थे. GSEB ने 14 मार्च से 25 मार्च, 2023 तक गुजरात बोर्ड 12वीं विज्ञान परीक्षा 2023 आयोजित की थी.

कैसे करेंगे रिजल्ट चेक?
गुजरात 12वीं बोर्ड साइंस का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा  छात्र 6357300971 नंबर पर SMS के जरिए खुद का सीट नंबर भेजकर भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की सियासत में बड़ा खेल, दिग्गज नेता नंद कुमार साय ने BJP छोड़ कांग्रेस का थामा 'हाथ'

Gujarat HSC 12th Science Board Result 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

gujarat result CBSE 12th Result GBSHSE Gujarat Board