Delhi University से Ph.D करना चाहते हैं? जानें कैसे होगा एडमिशन

जया पाण्डेय | Updated:May 20, 2024, 11:13 AM IST

Delhi University

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएचडी करना चाहते हैं तो इस खबर से सारे डिटेल्स जान लीजिए...

अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएचडी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम हैं. दरअसल अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में नेट में मिले स्कोर्स के आधार पर पीएचडी प्रोग्राम के लिए कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा. 2024-25 सेशन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के नोटिफिकेशन के मुताबिक पीएचडी में एडमिशन पाने के लिए यूजीसी नेट स्कोर का 70 फीसदी और इंटरव्यू का 30 फीसदी वेटेज होगा. यूजीसी नेट के स्कोर्स एक साल के लिए पीएचडी प्रोग्राम के लिए मान्य होंगे.


यह भी पढ़ें- UGC NET 2024: अब इस तारीख को होगा UGC NET का एग्जाम, NTA ने दी जानकारी


नेट स्कोर्स के आधार पर स्टूडेंट्स जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप), असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी में एडमिशन ले पाएंगे. जिन सब्जेक्ट्स (पुर्तगाली, इटालियन और इंजीनियरिंग आदि) के लिए एनटीए ने यूजीसी नेट का एग्जाम नहीं करवाया है, उनके लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी अलग से एंट्रेस एग्जाम का आयोजन करवाएगा. 

अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.


यह भी पढ़ें- JNU से PhD करना चाहते हैं? अब NET स्कोर से मिलेगा एडमिशन


बता दें UGC NET June 2024 के आवेदन की प्रक्रिया 19 मई को बंद की जा चुकी है. जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए अप्लाई कर लिया है और उनके एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ गलतियां रह गई हैं, वे 21 से 23 मई तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं. यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून को देशभर के 181 एग्जाम सेंटर्स में आयोजित करवाई जाएंगी.

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

education news Delhi university Ph.D