HPSC PGT Result 2024: हरियाणा में 3069 शिक्षकों की भर्ती के नतीजे जारी, hpsc.gov.in पर करें चेक

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 29, 2024, 09:58 AM IST

HPSC PGT Result 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

हरियाणा में पीजीटी शिक्षकों की भर्ती का रिजल्ट जारी हो गया है, जानें कैसे आप चेक कर पाएंगे रिजल्ट

हरियाणा लोक सेवा आयोग HPSC पंचकूला ने हरियाणा शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों के लिए 3069 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) की भर्ती के नतीजे जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी, जिसका मकसद राज्य में शैक्षिक ढांचे को मजबूत करने के लिए कई सब्जेक्ट में शिक्षकों के पदों को भरना था.

यह भी पढ़ें- कैसे इंजीनियर से IAS अधिकारी बनीं तेजस्वी राणा? बिना कोचिंग क्रैक की UPSC

विज्ञापन संख्या 18/2024 से 37/2024 के तहत सूचीबद्ध यह ऑफिशियल अनाउंसमेंट हरियाणा में सरकारी शिक्षक बनने के इच्छुक सफल उम्मीदवारों के लिए बेहद अहम कदम है. भर्ती परिणाम और दूसरी अहम जानकारियां HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर उपलब्ध है. 

यह भी पढ़ें- IITian जिन्होंने UPSC की तैयारी के लिए छोड़ दी 1 करोड़ सैलरी वाली नौकरी

इसके अलावा हरियाणा के स्किल डेवलेपमेंट और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के कई पदों के सबजेक्ट नॉलेज टेस्ट का रिजल्ट भी HPSC ने जारी कर दिया है. इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर (टेक्निकल), सीनियर अप्रेंटिसशिप सुपरवाइजर, प्रिंसिपल और ट्रेनिंग ऑफिसर जैसे पद शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें- मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़ी, अपने बच्चे से भी दूर रहीं, दिल छू लेगी IAS अनु कुमारी की सफलता की कहानी

इतना ही नहीं ROH और मेवात दोनों संवर्गों के लिए राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में PGT पदों के लिए संशोधित रिजल्ट भी जारी कर दिए गए हैं. वाणिज्य और रसायन विज्ञान (ROH) में PGT पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के परिणाम भी 28 अक्टूबर 2024 को घोषित किए गए. उम्मीदवार हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.