HPSC PGT Result 2024: Subject Knowledge Test के नतीजे जारी, hpsc.gov.in पर यूं करें चेक

जया पाण्डेय | Updated:Sep 19, 2024, 10:22 AM IST

HPSC PGT Result 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

HPSC ने TGT सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के नतीजे जारी कर दिए हैं. कैंडिडेट्स इस डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं...

HPSC PGT Result 2024: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर PGT सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने यह एग्जाम दिया था, वे एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें यह सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट 12 सितंबर को आयोजित किया गया था. 

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में निकलीं बंपर सरकारी नौकरियां, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

वैकेंसी डिटेल्स-
इस भर्ती के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत हरियाणा कैडर के लिए संगीत विषय में 87 पीजीटी पद और मेवात कैडर के लिए संगीत विषय में 4 पीजीटी पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. इसके अलावा हरियाणा कैडर के लिए फाइन आर्ट्स सब्जेक्ट के 12 पीजीटी टीचर और मेवात कैडर के 4 पदों के लिए भी भर्तियां होनी हैं. जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा पास की है, अब उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- खूबसूरती में Tina Dabi को भी मात देती है हिमाचल की यह अफसर, पॉपुलैरिटी बनी जी का जंजाल

कैसे चेक करें HPSC PGT Result 2024:
-एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर मौजूद सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के लिंक के लिए HPSC PGT Result 2024 पर क्लिक करें.
-एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी. यहां कैंडिडेट्स रोल नंबर और अपने दूसरे डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
- इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें.

यहां क्लिक करके आप डायरेक्ट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
संगीत का रिजल्ट
फाइन आर्ट्स का रिजल्ट

ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, 'जहां किसी भी आरक्षित वर्ग के लिए कोई पद उपलब्ध नहीं है, उस विशेष श्रेणी में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के रूप में माना जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

education news Haryana TGT Result 2024 HPSC