HSSC JBT Admit Card 2024: 1456 शिक्षकों की भर्तियों के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, hssc.gov.in से यूं करें डाउनलोड

Written By जया पाण्डेय | Updated: Sep 26, 2024, 11:11 AM IST

HSSC JBT Admit Card 2024

अगर आप हरियाणा JBT की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस डायरेक्ट लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं...

HSSC JBT Admit Card 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी HSSC ने  हरियाणा JBT एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने HSSC JBT PRT परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट  hssc.gov.in से अपना हरियाणा जेबीटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 28 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली है.

यह भी पढ़ें- Canara Bank ने 3000 पदों के लिए मांगे आवेदन, जानें डिटेल्स

HSSC JBT Admit Card 2024 कैसे करें डाउनलोड
हरियाणा जेबीटी एडमिट कार्ड 2024 को डाउनलोड करने और प्रिंट करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी. अपना एडमिट का्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप 1: सबसे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर 'पब्लिक नोटिस' सेक्शन तक स्क्रॉल करें.
स्टेप 3: Intimation to the Candidates to download the Admit Card for Written examination/skill test for the post of Primary Teacher (Mewat Cadre) as advertised in Advt. No. 05/2024 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आप एक नए पेज पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे. यहां अपना यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करें.
स्टेप 5: आवश्यक विवरण भरने के बाद लॉगइन के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6: अब आपका हरियाणा जेबीटी एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें लें और उसका प्रिंट आउट लेना न भूलें.

आप यहां क्लिक करके भी हरियाणा जेबीटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं

इस परीक्षा के जरिए मेवात कैडर में प्राथमिक शिक्षक (ग्रुप-सी सेवा) पदों के लिए कुल 1,456 रिक्तियों पर भर्तियां की जाएंगी। परीक्षा राज्य भर के विभिन्न निर्धारित केंद्रों पर दोपहर 3:45 बजे से शाम 5:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना हरियाणा जेबीटी एडमिट कार्ड 2024 अपने साथ एग्जाम सेंटर पर जरूर ले जाएं क्योंकि इसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.