संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएसी की परीक्षा भारत की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा को पास करने के लिए व्यक्ति को कई घंटे कड़ी मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ती है. हर साल लाखों आवेदक IAS, IFS, IRS और IPS बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होते हैं, उनमें से कुछ हजार ही अपने सपने पूरी कर पाते हैं.
यह भी पढ़ें- IITian जिन्होंने UPSC की तैयारी के लिए छोड़ दी 1 करोड़ सैलरी वाली नौकरी, जानें Kanishak Kataria की सक्सेस स्टोरी
काफी दिलचस्प है अनुदीप दुरीशेट्टी की सफलता की कहानी
आज हम आपको ऐसे शख्स से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने खुद पर अपने विश्वास को कभी टूटने नहीं दिया और असफलता के बाद अटूट दृढ़ता से यूपीएससी की तैयारी में लगे रहे और आखिरकार पहली रैंक हासिल की. आज हम आपको आईएएस अनुदीप दुरीशेट्टी की सफलता की कहानी सुनाने जा रहे हैं.
गूगल में काम कर चुके हैं अनुदीप
अनुदीप ने बिट्स पिलानी से ग्रेजुएशन करने के बाद गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम किया. हालांकि उनका मन प्राइवेट नौकरी में नहीं लगा और यूपीएससी सीएसई की तैयारी शुरू कर दी. बढ़िया सैलरी की जगह उन्होंने देशसेवा को ज्यादा तवज्जो दिया. साल 2013 में उन्होंने यूपीएससी का अपना दूसरा अटेम्प्ट दिया और भारतीय राजस्व सेवा में नियुक्त हुए लेकिन उनकी आईएए बनने की ख्वाहिश पूरी नहीं हुई.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वह टीचर जिन्होंने टीना डाबी-इशिता किशोर को बनाया UPSC Topper?
असफलताओं ने संकल्प को और किया मजबूत
तमाम बाधाओं के बावजूद अनुदीप दृढ़ता से अपनी तैयारी में जुटे रहे. असफलताओं ने उनके उत्साह को कम करने के बजाय उनके संकल्प को और मजबूत किया. साल 2017 में अपने पांचवें प्रयास में अनुदीप ने न केवल यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की बल्कि AIR 01 के साथ इसे टॉप भी किया. दिलचस्प बात यह है कि यह उपलब्धि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के हासिल की.
यूपीएससी में सबसे ज्यादा स्कोर करने का बनाया रिकॉर्ड
अनुदीप दुरीशेट्टी ने UPSC CSE 2017 इतिहास रच दिया था. उन्हें 2025 में से कुल 1,126 अंक मिले और उन्होंने अब तक के सबसे ज़्यादा UPSC परीक्षा स्कोर का रिकॉर्ड बनाया. अनुदीप अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के प्रोत्साहन को देते हैं. उनकी सफलता की कहानी लाखों यूपीएससी एस्पिरेंट्स को प्रोत्साहित करती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.