IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली है 1675 पदों पर भर्ती, जानिए कब और कैसे करना है आवेदन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 26, 2023, 08:35 PM IST

JOBS (Representational photo)

Jobs In Home Ministry: गृह मंत्रालय ने पहले इन भर्तियों पर आवेदन 21 जनवरी से मांगे थे, लेकिन अब 28 जनवरी से 17 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.

डीएनए हिंदी: Sarkari Naukri News- यदि आप खुफिया विभाग में काम करने की चाह रखते हैं तो यह मौका आ गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में 1675 पदों पर भर्तियां शुरू कर दी हैं. सिक्योरिटी असिस्टेंट/एक्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ के इन खाली पदों पर भर्ती के लिए पहले 21 जनवरी से आवेदन मांगे गए थे, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण तब एप्लिकेशन पोर्टल शुरू नहीं हो सका था. इसके चलते आवेदन तिथि को एक सप्ताह आगे बढ़ाते हुए 28 जनवरी करने की अधिसूचना जारी कर दी गई थी. अब आईबी में भर्ती (IB Recruitment 2023) के लिए 28 जनवरी से 17 फरवरी तक गृह मंत्रालय की वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दाखिल किया जा सकता है.  

दो बार बदल चुकी है तारीख

पहले यह भर्ती 1671 पदों पर पिछले साल 5 नवंबर को शुरू करने की घोषणा की गई थी, लेकिन तब यह भर्ती शुरू नहीं हो सकी थी. इसके बाद दोबारा से आईबी में 1675 पदों पर भर्ती 21 जनवरी से शुरू होने की अधिसूचना जारी की गई थी. उस समय भी यह भर्ती नहीं हो सकी थी. अब आईबी में इन पदों (IB Security Assistant/Executive and Multi Tasking Staff Recruitment 2023) पर भर्ती 28 जनवरी से शुरू होनी है. अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए यहां MHA IB Recruitment 2023 की अधिसूचना देखें.

क्या है उम्र, कब से कब तक आवेदन और किसके कितने पद

क्या है शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास कर चुका कोई भी स्टूडेंट अप्लाई कर सकता है. 

कैसे होगा आवेदन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Jobs Central Government Job government job vacancies IB Recruitment 2023