IBPS Clerk Mains Cut off 2024: आईबीपीएस क्लर्क की मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 2 शिफ्ट में हुई थी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:40 बजे के बीच आयोजित की गई, वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:40 बजे के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के मुताबिक इस परीक्षा का कठिनाई स्तर मध्यम था.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वह टीचर जिन्होंने टीना डाबी-इशिता किशोर को बनाया UPSC Topper?
कब जारी होगा ऑफिशियल कट- ऑफ
IBPS क्लर्क मेन्स कट ऑफ का ऐलान रिजल्ट के साथ ही किया जाएगा. हालांकि इस परीक्षा में शामिल लाखों उम्मीदवार संभावित कट ऑफ जानने के लिए उत्सुक हैं इसलिए हम आपको संभावित कट ऑफ की जानकारी नीचे दे रहे हैं.
बता दें IBPS क्लर्क भर्ती के लिए चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर होगा. कट-ऑफ नंबर यह तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा कि उम्मीदवार परीक्षा के लिए योग्य हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें- मां से लेकर बहनों तक, जानें किस-किस प्रोफेशन में है Urfi Javed की फैमिली?
इन 4 सेक्शन से पूछे गए थे सवाल
IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा में ऑब्जेक्टिव एग्जाम में 4 सेक्शन थे. उम्मीदवारों को 160 मिनट की अवधि में 200 प्रश्नों के उत्तर देने थे. इन सेक्शन में रीजनिंग एबिलिटी, क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज से जुड़े सवाल पूछे गए थे. हालांकि यहां दिए गए कटऑफ मार्क्स में बदलाव हो सकता है, उम्मीदवारों को यह सलाह ही जाती है कि वे ऑफिशियल कट ऑफ मार्क्स के लिए आईबीपीएस के आफिशियल वेबसाइट ibps.in पर नजर बनाए रखें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.