IBPS RRB Notification 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंक्स के कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस का ऐलान किया है. इसके तहत ग्रुप A ऑफिसर(स्केल I, II & III) और ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. अगर आप बैंक पीओ या क्लर्क की तैयारी कर रहे हैं तो बिना देरी किए फटाफट आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
7 जून से 27 जून 2024 |
एप्लीकेशन फीस का पेमेंट |
7 जून से 27 जून 2024 |
प्री एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोडिंग |
1 जुलाई 2024 |
प्री एग्जाम ट्रेनिंग (PET) |
22 जुलाई से 27 जुलाई 2024 |
प्रीलिम्स ऑनलाइम एग्जाम के लिए कॉल लेटर डाउनलोडिंग |
जुलाई/अगस्त 2024 |
ऑनलाइन एग्जाम प्रीलिमनरी |
1 अगस्त 2024 |
रिजल्ट(प्रीलिम्स) |
अगस्त/सितंबर 2024 |
मेन/सिंगल के लिए कॉल लेटर डाउनलोडिंग |
1 सितंबर 2024 |
ऑनलाइन एग्जाम(मेन/सिंगल) |
सितंबर/अक्टूबर 2024 |
रिजल्ट(मेन/सिंगल) |
1 अक्टूबर 2024 |
इंटरव्यू |
नवंबर 2024 |
प्रोविजनल अलॉटमेंट |
जनवरी 2025 |
यह भी पढ़ें- BSF में नौकरी पाने का मौका, 12वीं पास यहां करें आवेदन
वैकेंसी डिटेल्स-
ऑफिस असिस्टेंट(मल्टीपर्पज) |
5585 |
ऑफिसर स्केल I |
3499 |
ऑफिसर स्केल II(एग्रीकल्चर ऑफिसर) |
70 |
ऑफिसर स्केल II(मार्केटिंग ऑफिसर) |
11 |
ऑफिसर स्केल II(ट्रेजरी मैनेजर) |
21 |
ऑफिसर स्केल II(लॉ) |
30 |
ऑफिसर स्केल II(सीए) |
60 |
ऑफिसर स्केल II(आईटी) |
94 |
ऑफिसर स्केल II(जनरल बैंकिंग ऑफिसर) |
496 |
ऑफिसर स्केल III |
129 |
कुल |
9995 |
आयुसीमा-
ऑफिसर स्केल I (असिस्टेंट मैनेजर)-18-30 साल
ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क)- 18-28 साल
ऑफिसर स्केल II-21 से 32 साल
ऑफिसर स्केल III-21 से 40 साल
अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
यहां क्लिक कर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि अगर वह सारी योग्यताएं पूरी कर रहे हैं तो जल्दी से जल्दी ऑनलाइन आवेदन कर लें. अधिक जानकारी के लिए आप आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in को विजिट कर सकते हैं.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से