ICAI Result September 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी ICAI अपने ऑफिशियल वेबसाइटों के जरिए आज सितंबर 2024 सेशन के लिए CA फाउंडेशन और CA इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करेगा.जिन उम्मीदवारों ने सितंबर की परीक्षा दी थी, वे अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करके अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर पाएंगे. CA फाउंडेशन की परीक्षाएं 13, 15, 18 और 20 सितंबर को देशभर में आयोजित हुई थीं, जबकि CA इंटरमीडिएट परीक्षाएं 2 ग्रुप में हुई थी. 12, 14 और 17 सितंबर को ग्रुप 1 और 19, 21 और 23 सितंबर को ग्रुप 2 की परीक्षाएं हुई थीं.
यह भी पढ़ें- ICAI CA Results 2024: सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएड का रिजल्ट कब होगा जारी? आ गई तारीख
ICAI Result September 2024: चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट
उम्मीदवार अपना आईसीएआई सीए सितंबर 2024 का रिजल्ट निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइटों पर चेक कर सकते हैं-
icai.orgicai.nic.in
icai.org
icai.nic.in
ICAI की वेबसाइट पर आईसीएआई सीए सितंबर 2024 रिजल्ट के नोटिस में कहा गया, "सितंबर 2024 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम बुधवार 30 अक्टूबर 2024 को घोषित होने की संभावना है और उम्मीदवार इसे वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकते हैं."
यह भी पढ़ें- ICAI Result 2024: CA फाउंडेशन और इंटर का रिजल्ट कब होगा जारी? आ गई तारीख
ICAI Result September 2024: कैसे करें चेक?
उम्मीदवार अपने ICAI सीए सितंबर 2024 परिणाम डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
-icai.nic.in/caresult/ पर जाएं.
-CA फ़ाउंडेशन या CA इंटरमीडिएट (सितंबर 2024) रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक का चयन करें.
-अपना ICAI रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
- CAPTCHA कोड एंटर करें.
-अपना CA परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए 'सबमिट' पर क्लिक करें.
ICAI CA जून 2024 परीक्षा में कितने उम्मीदवार हुए थे शामिल
जून 2024 में CA फाउंडेशन परीक्षा में 91,900 उम्मीदवार शामिल हुए, जिसमें कुल पास परसेंट 14.96 प्रतिशत रहा. 48,580 पुरुष उम्मीदवारों में से 7,766 पास हुए, जिसके परिणामस्वरूप पुरुष उम्मीदवारों की पास परसेंट 15.66 प्रतिशत रही. 42,230 महिला उम्मीदवारों में से 5,983 उत्तीर्ण हुईं, जिसके परिणामस्वरूप पास परसेंट 14.14 प्रतिशत रहा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.