ICSI CSEET Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्ररीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने नवंबर 2024 में होने वाली कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं. नवंबर सत्र के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स अब ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. CSEET नवंबर 2024 परीक्षा 9 नवंबर को होने वाली है.
यह भी पढ़ें- IITian जिन्होंने UPSC की तैयारी के लिए छोड़ दी 1 करोड़ सैलरी वाली नौकरी
एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा. ऑफिशियल नोटिस में, ICSI ने कहा, "आपसे अनुरोध है कि आप अपने एडमिट कार्ड को निर्देशों के साथ लिंक tinyurl.com/2c2w2dh6 से डाउनलोड करें. यह 29 अक्टूबर 2024 से आपके CSEET रजिस्ट्रेशन नंबर (यानी विशिष्ट आईडी) और जन्म तिथि दर्ज करके डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा."
यह भी पढ़ें- कैसे इंजीनियर से IAS अधिकारी बनीं तेजस्वी राणा? बिना कोचिंग क्रैक की UPSC
ICSI CSEET Admit Card November 2024 कैसे डाउनलोड करें?
ICSI CSEET नवंबर 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन आसान से स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
-ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
-Latest@ICSI—Students पर जाएं.
-CSEET नवंबर 2024 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
-अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें.
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन के लिए इसका प्रिंट आउट लेना न भूलें.
यहां क्लिक कर डायरेक्ट डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.