IGNOU के जुलाई सेशन के लिए RE-Registration शुरू, ये रहा Direct Link

Written By जया पाण्डेय | Updated: May 04, 2024, 11:20 AM IST

IGNOU 2024

अगर आप IGNOU के जुलाई सेशन में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यहां जानें इससे जुड़ी सारी जानकारी...

IGNOU 2024: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी IGNOU ने जुलाई 2024 सेशन के लिए रि-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. जो स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. IGNOU के नोटिफिकेशन के मुताबिक जुलाई 2024 सेशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून है.


यह भी पढ़ें- कोई पढ़ाई तो कोई खेल में है आगे, भारत के 5 सबसे Intelligent बच्चों से मिलिए


IGNOU July 2024 Session के लिए कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं.
- दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर Agree बॉक्स पर क्लिक करें. इसके बाद आपको रि-रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा, वहां भी क्लिक करें.
- अब New Registration पर क्लिक करें और दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
- ध्यान से एप्लिकेशन फॉर्म भरकर इसे सेव और सबमिट कर लें. इसके बाद आवेदन शुल्क भरें.
- भविष्य में इस्तेमाल के लिए इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके अपने पास रख लें.


यह भी पढ़ें- JNU से PhD करना चाहते हैं? अब NET स्कोर से मिलेगा एडमिशन


यह पोर्टल फिलहाल भारतीय और विदेशी दोनों स्टूडेंट्स के लिए खुला हुआ है. अगर किसी स्टूडेंट को एप्लीकेशन फॉर्म भरने में कठिनाई हो रही है, जैसे आपको OTP मिलने में दिक्कत हो रही है या आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड भूल गए हैं तो अपना अकाउंट रिसेट करने या अपना ईमेल आईडी या फोन नंबर अपडेट कराने के लिए इग्नू के रीजनल ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.