इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी IGNOU ने जर्नलिज्म और डिजिटल मीडिया के 4 साल के अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं. स्टूडेंट्स ignou.ac.in पर जाकर क्षेत्र और स्टडी सेंटर के डिटेल्स जान सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक आप ignouiop.samarth.edu.in पर 30 जून तक इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- BSF में नौकरी पाने का मौका, 12वीं पास यहां करें आवेदन
योग्यता-
- कैंडिडेट्स को 12वीं या उसके समकक्ष पास होना जरूरी है.
- इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं है.
यह भी पढ़ें- Indian Army में अफसर बनने के लिए तुरंत करें Apply, जानें डिटेल्स
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस कोर्स की सालाना फीस 10,600 रुपये होगी. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन और डेवलेपमेंट फीस भी ली जाएगी. इग्नू के चार साल के इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को डिजिटल जर्नलिज्म, न्यूज रिपोर्टिंग और एडिटिंग, डिजिटल फोटोग्राफी, AV प्रोडक्शन, पॉडकास्टिंग, इंटरनेट रिसर्च, डाटा जर्नलिज्म और न्यूज पोर्टल डिजाइन की बारीकियों के बारे में सिखाया जाएगा.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से