अगर आप इग्नू से पीएचडी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय IGNOU ने पीएचडी प्रोग्राम के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. पीएचडी प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट - ignouadm.samarth.edu.in अब लाइव है. जो उम्मीदवार ओपन यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के इच्छुक हैं, वे ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के 5 सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे पॉलिटिशियन, किसी ने कैंब्रिज तो किसी ने हार्वर्ड से की है पढ़ाई
जेआरएफ के साथ वैध यूजीसी नेट या साल 2024 के वैध यूजीसी नेट स्कोर वाले अभ्यर्थी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (पीएचडी डिग्री प्रदान करने के लिए न्यूनतम मानक और प्रक्रिया) विनियम, 2022 में निर्धारित पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने का आवेदन शुल्क 1000 रुपये है.
यह भी पढ़ें- कैसे इंजीनियर से IAS अधिकारी बनीं तेजस्वी राणा? बिना कोचिंग क्रैक की UPSC
इग्नू द्वारा कुल सीटों का पांच प्रतिशत विकलांग व्यक्तियों (40 प्रतिशत से कम विकलांगता नहीं) के लिए आरक्षित किया जाएगा, हालांकि ऐसे उम्मीदवारों को दूसरी कैटिगरी जिससे वे संबंधित हैं (सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस) के तहत शामिल नहीं किया जाएगा.
ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, "जेआरएफ क्वॉलिफाइड स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार इंटरव्यू के आधार पर पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाता है. जेआरएफ के साथ वैध यूजीसी नेट वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इंटरवन्यू में इसका 100 प्रतिशत वेटेज होगा." ऐसे उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार में तीन घटक होंगे जिनमें शोध पद्धति (40 प्रतिशत), सब्जेक्ट डोमेन (40 प्रतिशत) और संचार कौशल (20 प्रतिशत) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- IITian जिन्होंने UPSC की तैयारी के लिए छोड़ दी 1 करोड़ सैलरी वाली नौकरी
जेआरएफ उम्मीदवारों और कैटिगरी 2 और 3 के तहत वैलिड यूजीसी नेट स्कोर वाले उम्मीदवारों की एक जॉइंट मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जो पीएचडी प्रवेश के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट होगी, वेबसाइट पर बताया गया है कि अंतिम मेरिट सूची भारत सरकार की योग्यता और आरक्षण नीति के आधार पर कोर्स-वार होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.