इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने सभी कोर्स के ऑनलाइन और ODL पाठ्यक्रमों के लिए जुलाई 2024 के नए प्रवेश की तिथि को फिर से बढ़ा दिया है. अब इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक थी.
यह भी पढ़ें- अधिकारी पिता से प्रेरणा लेकर बने IAS, अब घूसखोरी और अवैध रिश्तों को लेकर चर्चा में हैं Sanjeev Hans
जुलाई सत्र में दाखिले के लिए तीसरी बार आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ाया गया गया है. 20 सितंबर से पहले आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 सितंबर थी. इग्नू के नए प्रवेश के लिए, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में नामांकन के इच्छुक छात्र ओडीएल और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में निकलीं बंपर सरकारी नौकरियां, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
इग्नू 2024 आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स-
नए प्रवेश के लिए आवेदन से पहले अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए -
– स्कैन किया हुआ पासपोर्ट आकार का फोटो
– स्कैन किए गए हस्ताक्षर (100KB से कम)
– आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स
– अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति (अनिवार्य नहीं है)
जिन मौजूदा छात्रों को अगले सेमेस्टर या शैक्षणिक वर्ष के लिए रि-रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत है, वे रजिस्ट्रेशन पोर्टल के जरिए अपना रि-रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.