IIT Delhi लाया टेक्नोलॉजी और AI लीडरशिप पर कोर्स, जानें कितनी है फीस

Written By जया पाण्डेय | Updated: Sep 23, 2024, 06:13 PM IST

IIT Delhi

आईआईटी दिल्ली ने टेक्नोलॉजी एंड एआई लीडरशिप में एक एडवांस प्रोग्राम (TAILP) लॉन्च किया है. जानें इससे जुड़े सारे डिटेल्स

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी दिल्ली ने टेक्नोलॉजी एंड एआई लीडरशिप में एक एडवांस प्रोग्राम (TAILP) लॉन्च किया है.  इस कार्यक्रम का उद्देश्य उभरते टेक लीडर्स को AI-संचालित दुनिया में आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व करने के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण कौशल से लैस करना है. इस कोर्स में एआई और मशीन लर्निंग, डिजिटल परिवर्तन के साथ ब्लॉकचेन और मेटावर्स जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे आवश्यक टॉपिक्स को कवर किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें-  फुल टाइम जॉब के साथ पास की UPSC, जानें कितनी थी IAS यशनी नागराजन की रैंक

जानें कितनी है इस कोर्स की फीस
आईआईटी दिल्ली का यह कोर्स 15 जनवरी 2025 से शुरू होगा और इसकी फीस 1.69 लाख रुपये + जीएसटी होगी.  इस कोर्स की फीस का भुगतान कैंडिडेट्स एकमुश्त या फिर किस्तों में कर सकते हैं. इस कोर्स के लिए अगर योग्यता की बात करें तो जो कैंडिडेट्स ग्रेजुएट या डिप्लोमा होल्डर हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- IGNOU में ODL-ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेने की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें डिटेल्स

कब तक कर सकते हैं आवेदन
सफलतापूर्वक यह कोर्स पूरा करने के बाद कैंडिडेट्स को आईआईटी दिल्ली से सर्टिफिकेट भी मिलेगा. TAILP का कोर्स 7 महीने का होगा जो पूरी तरह से ऑनलाइन कोर्स होगा जिसे आईआईटी दिल्ली के टीचर्स पढ़ाएंगे. इस कोर्स में क्लासेस शाम 6 बजे से 9 बजे तक चलेंगी जिससे कामकाजी प्रोफेशनल्स आसानी से यह कोर्स कर सकेंगे. इस कोर्स के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर है.

यहां क्लिक करके आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.