India Post GDS Recruitment 2023: बिना परीक्षा दिए सरकारी नौकरी का मौका, डाक विभाग में 40,000 पदों पर निकली नौकरी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 27, 2023, 12:35 PM IST

India Post Vacancy

Sarkari Naukri 2023: भारतीय डाक विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गए है.

डीएनए हिंदी: Government Jobs- यदि आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2023) की तलाश कर रहे हैं और इसके लिए परीक्षा देने से घबराते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. भारतीय डाक विभाग (India Post) ने अपनी ग्रामीण डाक सेवा (India Post GDS Recruitment 2023) में बंपर भर्ती के लिए 40,889 खाली पदों पर भर्ती शुरू की है, जिनके लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. डाक विभाग (India Post Vacancy) में ये भर्ती ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) के खाली पदों पर हो रही है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी को शुरू हो चुके हैं. इन पदों पर 16 फरवरी तक अपना आवेदन अपलोड किया जा सकता है. यदि ऑनलाइन आवेदन में कोई गड़बड़ हो जाती है तो उसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म एडिट विंडो 17 से 19 फरवरी के बीच खुलेगी. 

पढ़ें- Recruitment 2023: इस कैंट बोर्ड में निकली हैं भर्ती, 1 लाख रुपये तक का वेतन, जानें कैसे और कब करें ऑनलाइन आवेदन

किस राज्य में हैं कितने पद

डाक विभाग के इंडिया पोस्ट जीडीएस जॉब (India Post Gramin Dak Sevak Jobs) नोटिफिकेशन के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 7987 पद, उत्तराखंड में 889 पद, बिहार 1461 पद, छत्तीसगढ़ में 1593 पद, दिल्ली में 46 पद, राजस्थान में 1684 पद, हरियाणा में 354 पद, हिमाचल प्रदेश में 603 पद, जम्मू-कश्मीर में 300 पद, झारखंड में 1590 पद, मध्य प्रदेश में 1841 पद, केरल में 2462 पद, पंजाब में 766 पद, महाराष्ट्र में 2508 पद, उत्तर पूर्व राज्यों में 551 पद, ओडिशा में 1382 पद, कर्नाटक में 3036 पद, तमिलनाडु में 3167, तेलंगाना में 1266 पद, असम में 407 पद, गुजरात में 2017 पद, पश्चिम बंगाल में 2127 पद और आंध्र प्रदेश में 2480 पद पर भर्ती शुरू की है.

यहां देखें India Post GDS Recruitment 2023 Notification

पढ़ें- Pakistan Currency Fallout: पाकिस्तानी रुपये में आई रिकॉर्डतोड़ गिरावट, क्या है कारण, अब क्या होगा आगे

क्या है योग्यता और कैसे करें आवेदन 

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित व अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा-10 उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • कैंडिडेट की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित कैंडिडेट्स को छूट मिलेगी.
  • कैंडिडेट को indiapostgdsonline.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना होगा.
  • इसके बाद कैंडिडेट को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. महिला व SC/ST कैंडिडेट को शुल्क नहीं देना है.

यहां क्लिक करने के बाद कर सकते हैं अप्लाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.