इंडियन बैंक ने बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को खुशखबरी दी है. यहां 300 लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) स्केल-1 के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई. इच्छुक उम्मीदवार इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करनी की आखिरी तारीख 2 सितंबर है. इस भर्ती प्रक्रिया में तमिलनाडु में 10 पदों, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 50-50 पदों, महाराष्ट्र में 4 पदों, कर्नाटक में 35 पदों और गुजरात में 15 पदों पर भर्तियां की जानी हैं.
यह भी पढ़ें- हरियाणा में टीचरों की बंपर भर्तियां, 10-12वीं पास करें आवेदन
कौन कर सकता है आवेदन-
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
-उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2024 तक 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए (सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी).
कितना है आवेदन शुल्क-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी.
यह भी पढ़ें- गोवा में पाएं मोटी सैलरी वाली सरकारी नौकरी, अप्लाई नहीं किया तो पछताएंगे
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन
यह भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में होगी जिसमें लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिर मेडिकल टेस्ट होगा. इंडियन बैंक भर्ती लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी जबकि इंटरव्यू राउंड 100 अंकों का होगा.
यहां क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें
यहां क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आप
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से