अगर आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन यानी IIMC से पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. IIMC ने अपना पहला मास्टर्स प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है. बता दें हाल ही में आईआईएमसी को 'डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी' का स्टेटस मिला है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर IIMC ने अपने 2 नए मास्टर्स प्रोग्राम्स का ऐलान किया है. आईआईएमसी ने नोटिस जारी किया- 'आईआईएमसी को डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल चुका है और अब आईआईएमसी को अपने पहले पीजी डिग्री एमए प्रोग्राम का ऐलान करने में बहुत खुशी हो रही है.
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन कोर्स के चक्कर में न बनें बेवकूफ, UGC ने बताया कैसे पहचानें सही Institutes
M.A के किन कोर्स में मिलेगा एडमिशन
IIMC की नोटिस में उन कोर्सेस की जानकारी दी गई है जिसनें स्टूडेंट्स पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर पाएंगे. अब स्टूडेंट्स मीडिया बिजनेस स्टडीज और स्ट्रैटजिक कम्युनिकेशन में मास्टर ऑफ आर्ट्स कर सकते हैं.
दोनों ही कोर्सेस के लिए 80 सीटों का ऐलान किया गया है जिसमें से हर एक कोर्स के लिए 40-40 सीटों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाएगा. इस दोनों ही कोर्स की पढ़ाई आईआईएमसी के नई दिल्ली कैंपस में करवाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- IPS अफसर की पुराने फ्लैटमेट से हुई अचानक मुलाकात, फिर जो हुआ Emotional कर देगा
नीचे पढ़ें IIMC का नोटिफिकेशन-