Indian Navy SSR MR Result 2024: इंडियन नेवी ने जारी किया SSR और MR का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 23, 2024, 10:55 AM IST

Indian Navy SSR MR Result 2024

अगर आपने इंडियन नेवी की SSR और MR का एग्जाम दिया था, वे इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें रिजल्ट...

Indian Navy SSR MR Result 2024: इंडियन नेवी ने SSR (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट) 02/2024 और मैट्रिक रिक्रूट (MR) की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा और शारीरिक फिटनेस टेस्ट दिया था, वे अब इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट  joinindiannavy.gov.in पर अपनी चयन स्थिति की जांच कर सकते हैं. परिणाम तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके ऑफिशियल पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.

यह भी पढ़ें- IITian है Google के नए चीफ टेक्नोलॉजिस्ट, सैलरी जानकर रह जाएंगे हैरान

इंडियन नेवी के एसएसआर और एमआर पदों की चयन प्रक्रिया दो चरणों में होती है. पहले चरण में उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी में उनके 12वीं क्लास के नंबरों के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाता है. इसके बाद दूसरे चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और एक शारीरिक फिटनेस टेस्ट (PFT) से गुजरना पड़ता है.

यह भी पढ़ें-  खास स्ट्रैटजी से पहले प्रयास में क्रैक की UPSC, जानें आर्मी ऑफिसर की बेटी IAS चंद्रज्योति सिंह की सक्सेस स्टोरी

कैसे चेक करें Indian Navy SSR MR Result 2024: 
उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट से एसएसआर और एमआर रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in को विजिट करें.
- होमपेज पर एसएसआर और एमआर फाइनल रिजल्ट 2024 के लिए लिंक ढूंढें और उसपर क्लिक करें.
- अब लॉगइन पेज पर अपना रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करें.
- इसके बाद आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. इसे चेक करें और आप चाहें तो डाउनलोड भी कर सकते हैं.

उम्मीदवार इंडियन नेवी एसएसआर और एमआर 2024 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में नवीनतम अपडेट हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित विजिट करते रहना चाहिए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.