IRCTC में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 10, 2024, 03:43 PM IST

IRCTC Recruitment 2024

अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. IRCTC मैनेजर लेवल के कई पदों पर भर्तियां करने वाला है...

इंडियन रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने सहायक महाप्रबंधक (एजीएम), उप महाप्रबंधक (डीजीएम) और उप महाप्रबंधक (वित्त) सहित कई मैनेजर लेवल के पदों के लिए आवेदन आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती अभियान के लिए किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी.  इन पदों के लिए वेतन 2,00,000 रुपये प्रति माह तक है.

यह भी पढ़ें-  कौन हैं वह टीचर जिन्होंने टीना डाबी-इशिता किशोर को बनाया UPSC Topper?

IRCTC भर्ती से जुड़े डिटेल्स
आवेदन की अंतिम तिथि: 6 नवंबर, 2024
अधिकतम आयु सीमा: 55 वर्ष 
चयन प्रक्रिया: साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर

यह भी पढ़ें-  मां से लेकर बहनों तक, जानें किस-किस प्रोफेशन में है Urfi Javed की फैमिली?

किस पद के लिए कितनी मिलेगी सैलरी
एजीएम/डीजीएम: 15,600 रुपये से 39,100 रुपये
डीजीएम (वित्त): 70,000 रुपये से 2,00,000 रुपये

इन पदों के लिए उम्मीदवार अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन अंतिम तिथि तक ऑनलाइन या ईमेल के जरिए कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना आवेदन रेलवे बोर्ड को भेजना होगा. इसके अलावा  आवेदन की स्कैन की गई प्रति 6 नवंबर 2024 तक deputation@irctc.com पर ईमेल पर भेजनी होगी.

यहां क्लिक कर पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन- https://indianrailways.gov.in/railwayboard/uploads/irpersonel/Vacancy_Circular/2024/Vacancy%20Notice-%2029-2024.pdf

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.