ISRO Recruitment 2024: ISRO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 2 लाख तक होगी सैलरी

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 03, 2024, 12:55 PM IST

ISRO Recruitment 2024

आपके पास इसरो के साथ काम करने का शानदार मौका है. जानें योग्यता, आयुसीमा और सैलरी से जुड़े डिटेल्स

ISRO Recruitment 2024: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इसरो मेडिकल ऑफिसर-एसडी, साइंटिस्ट/इंजीनियर-एससी, तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, ड्राफ्ट्समैन और तकनीशियन-बी सहित 103 पदों पर भर्तियां करने वाला है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर 9 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें-  इलाहाबाद हाई कोर्ट में बंपर भर्तियां, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

कितनी होगी सैलरी
इसरो के सभी पद बेंगलुरु के लिए हैं. ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर (एचएसएफसी) में भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं.  इसरो के इन्फॉर्मेशन ब्रोशर में यह भी कहा गया है कि ये पद अस्थायी हैं.

जॉब रोल, योग्यता और वेतन से जुड़े डिटेल्स के लिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन्फॉर्मेशन ब्रोशर को डाउनलोड कर लें. हालांकि सैलरी स्ट्रक्चर भी पदों के आधार पर 21,700 रुपये से 2,08,700 रुपये के बीच है.

यह भी पढ़ें-  5 IITian जिन्होंने मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर पास की UPSC, आज हैं IAS-IPS

आयु मानदंड-
चिकित्सा अधिकारी (एस.डी.): 18 से 35 वर्ष
चिकित्सा अधिकारी (एससी): 18 से 35 वर्ष
वैज्ञानिक इंजीनियर (एससी): 18 से 30 वर्ष
तकनीकी सहायक: 18 से 35 वर्ष
वैज्ञानिक सहायक: 18 से 35 वर्ष
तकनीशियन (बी): 18 से 35 वर्ष
ड्राफ्ट्समैन (बी): 18 से 35 वर्ष
सहायक (राजभाषा): 18 से 28 वर्ष

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट मिलेगी जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी 3 साल की आयु में छूट के लिए पात्र होंगे. बशर्ते पद उनकी श्रेणियों के लिए आरक्षित हों. अधिक जानकारी के लिए आप इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

यहां क्लिक कर पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
यहां क्लिक कर करें आवेदन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News
 पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.