Jamia Millia Islamia University से पीएचडी करने के लिए 10 अक्टूबर से भरें फॉर्म, जानें सारे डिटेल्स

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 09, 2024, 05:46 PM IST

Jamia Millia Islamia University

अगर आप जामिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी करना चाहते हैं तो जानें इससे जुड़े सारे डिटेल्स...

Jamia PhD Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने 2024-25 सत्र के लिए पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. जो कैंडिडेट्स जामिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार पीएचडी प्रोग्राम के लिए 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-  कौन हैं वह टीचर जिन्होंने टीना डाबी-इशिता किशोर को बनाया UPSC Topper?

कैसे करें Jamia PhD Admission 2024 के लिए अप्लाई
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाएं.
-होमपेज पर जाकर JMI PhD Admission 2024 Registration के लिंक पर क्लिक करें. यहां खुद को रजिस्टर करें.
-रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें. यहां ध्यानपूर्वक अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस भरें.
- अपना एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें

यहां पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन-

कौन कर सकता है आवेदन
जामिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करनी होगी या उस विषय में विश्वविद्यालय द्वारा समकक्ष उपाधि प्राप्त करनी होगी, जिस पर वह शोध करना चाहता है. अधिक जानकारी के लिए आप जामिया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.