डीएनए हिंदी: जॉइंट एंटरेंस एग्जाम यानी जेईई मेन 2023 के पहले सत्र के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं. ऐसे में अगर आपने भी यह परीक्षा दी थी तो आप सभी उम्मीदवार अब अपना स्कोर jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. जेईई मेन सत्र 1 के परिणाम के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन करना होगा जिसके लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि आवश्यक है. ऐसे में आप लॉग इन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार कुल 8.6 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 0.46 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 2 की परीक्षा दी थी. इंजीनियरिंग पेपर के लिए कुल उपस्थिति 95.79 प्रतिशत है, जो एनटीए द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के बाद से सबसे ज्यादा रही. नतीजे घोषित करने के साथ ही जेईई मेन फाइनल Answer Key भी जारी कर दी गई है. इसे भीआप वेबसाइट पर ही चेक कर सकते हैं.
'सावधानी हटी, पूड़ी-सब्जी बटी', दिल्ली पुलिस का ट्वीट वायरल, लोगों ने दिए ये रिएक्शन
बता दें कि जेईई मेन पेपर 1 बीई/बीटेक की पहली और दूसरी पाली की परीक्षा 24 जनवरी, 25, 29, 30 और 1 फरवरी, 2023 को आयोजित हुए थे. पेपर-2 28 जनवरी को हुआ था. जेईई मेन 2023 सत्र 1 आयोजित किया गया था जिसके नतीज अब घोषित हो चुके हैं और अगले सत्र के लिए आवदेन भी शुरू हो गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.