नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन्स 2025 में शामिल होने वाले विकलांग (पीडब्ल्यूडी) और बेंचमार्क विकलांग (पीडब्ल्यूबीडी) कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक इन कैटिगरी के उम्मीदवारों को तीन घंटे की जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए एक अतिरिक्त घंटे का प्रतिपूरक समय दिया जाएगा. दूसरे शब्दों में अब पीडब्ल्यूडी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के पास जेईई मेन्स 2025 का पेपर पूरा करने के लिए चार घंटे तक का समय होगा. इसके अलावा विकलांगता सर्टिफिकेट दिखाने पर एक लेखक की सुविधा भी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- UP के 7 सबसे तेज-तर्रार IAS अफसरों से मिलिए, अपने फैसलों से जनता की आंखों के बने तारे
NTA ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में क्या कहा
एनटीए ने दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए लेखकों की उपलब्धता और प्रतिपूरक समय से जुड़े कई सवालों के जवाब में ये गाइडलाइंस जारी की है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया- 'बेंचमार्क विकलांगता वाले सभी उम्मीदवार जो दिशानिर्देश IV के अनुसार स्क्राइब की सुविधा का लाभ उठाने के पात्र हैं, उन्हें तीन घंटे की परीक्षा के लिए न्यूनतम एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जा सकता है, चाहे वे स्क्राइब की सुविधा का इस्तेमाल करें या नहीं. वहीं अगर परीक्षा की अवधि एक घंटे से कम है, तो अतिरिक्त समय की अवधि आनुपातिक आधार पर दी जानी चाहिए. अतिरिक्त समय 5 मिनट से कम नहीं होना चाहिए तथा 5 के गुणकों में होना चाहिए.'
उम्मीदवार पूरा नोटिस पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
JEE Mains 2025 शेड्यूल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी तक JEE मेन्स 2025 के लिए आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है. उम्मीद है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नवंबर 2024 के अंत तक शुरू हो जाएगी हालाँकि, इस बारे में अभी भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार है. JEE मेन्स के लिए रजिस्ट्रेश प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.