JEECUP Counselling 2024: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश ने राउंड 7 (स्पेशल राउंड) के लिए चॉइस-फिलिंग प्रोसेस शुरू कर दी है. JEECUP काउंसलिंग 2024 के रजिस्ट्रेशन और चॉइस-फिलिंग प्रोसेस के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जा सकते हैं. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार राउंड 7 के लिए सीट आवंटन का परिणाम 7 अक्टूबर 2024 को घोषित किया जाएगा और जिला सहायता केंद्र पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक होगी.
यह भी पढ़ें- टीना डाबी से लेकर अर्तिका शुक्ला तक, जानें अभी कहां पोस्टेड हैं UPSC 2015 के टॉपर्स
JEECUP Counselling 2024 राउंड 7 (विशेष राउंड): विकल्प भरने के चरण
उम्मीदवार जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2024 राउंड 7 (विशेष राउंड) में चॉइस फिलिंग के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप 1: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'राउंड 7 (स्पेशल राउंड) चॉइस फिलिंग फॉर जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुला हुआ दिखाई देगा.
स्टेप 4: अपने खाते में लॉगिन करें.
स्टेप 5: अपनी पसंद को लॉक करके और सबमिट करके चॉइस फिलिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
उम्मीदवार जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2024 राउंड 7 (स्पेशल राउंड) चॉइस फिलिंग प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
JEECUP Counselling 2024 स्पेशल राउंड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
उम्मीदवारों को जिला सहायता केन्द्रों पर सत्यापन प्रक्रिया के दौरान निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे-
–जेईईसीयूपी 2024 एडमिट कार्ड
–जेईईसीयूपी 2024 स्कोरकार्ड
–जेईईसीयूपी 2024 काउंसलिंग आवंटन पत्र
–कक्षा 10 का रिजल्ट और सर्टिफिकेट
–कक्षा 12 का रिजल्ट और सर्टिफिकेट
-चरित्र प्रमाण पत्र
–प्रवास प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
–आरक्षण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
–पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
-अधिवास प्रमाणपत्र
–संस्थान द्वारा अपेक्षित अन्य दस्तावेज
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में वो बातें जो आपको जाननी चाहिए
जिन उम्मीदवारों को सीट ऑफर होगी, उन्हें 3,000 रुपये की सीट एक्सेप्टेंस फीस तथा 250 रुपये की काउंसलिंग फीस देनी होगी. इसके अलावा आवेदकों को सहायता केंद्रों पर अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करवाना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि भुगतान निर्धारित समय सीमा के भीतर किया गया है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.