JNVST 2025: नवोदय विद्यालय के 9-11 कक्षाओं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स

जया पाण्डेय | Updated:Oct 02, 2024, 03:25 PM IST

JNVST 2025

जवाहर नवोदय विद्यालय के 9वी-11वी कक्षाओं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, आगे जानें सारे डिटेल्स...

JNVST 2025: नवोदय विद्यालय समिति यानी NVS ने कक्षा 9 और 11 में लेटरल एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पात्र और इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in पर कक्षा 9 और 11 के लिए JNVST Admission 2025 रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक JNVST Admission 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है.

यह भी पढ़ें- 5 IITian जिन्होंने मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर पास की UPSC, आज हैं IAS-IPS

8 फरवरी को होगा एंट्रेंस एग्जाम
कक्षा 9 और 11 की JNVST Admission 2025 के लिए चयन परीक्षा 8 फरवरी को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी. जेएनवीएसटी कक्षा 9 का एंट्रेंस फॉर्म भरते समय, आवेदकों को अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर, शैक्षणिक मार्कशीट और एक वैध फोटो आईडी सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. 

JNVST 2025 में एडमिशन पाने के लिए कैंडिडेट्स इस डायरेक्ट लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

JNVST Admission 2025 का एग्जाम पैटर्न
JNVST Admission 2025 कक्षा 9 और 11 की चयन परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न भी जारी कर दिया गया है. एनवीएस प्रवेश परीक्षा 2025 की अवधि दो घंटे तीस मिनट की होगी जिसमें दिव्यांग छात्रों को अतिरिक्त 50 मिनट दिए जाएंगे. परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- Bollywood के फेमस कपल Ranbir Kapoor और Alia Bhatt में से कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? 

JNVST Admission 2025 कक्षा 9 के लिए परीक्षा पैटर्न में अंग्रेजी (15 प्रश्न), हिंदी (15 प्रश्न), गणित (35 प्रश्न) और सामान्य विज्ञान (35 प्रश्न) जैसे विषय शामिल हैं. यह पेपर कुल 100 अंकों का होगा. 

इसी तरह JNVST Admission 2025 कक्षा 11 के एग्जाम पैटर्न में मानसिक क्षमता, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित से सवाल पूछे जाएंगे. हर एक सब्जेक्ट से 20 नंबरों के 20 सवाल पूछे जाएंगे. स्टूडेंट्स को पेपर सॉल्व करने के लिए 2 घंटे तीस मिनट का समय दिया जाएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

education news Jawahar Navodaya Vidyalaya JNV DNA Snips