JoSAA Counselling 2024: JEE Main/Advanced कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, josaa.nic.in पर करें अप्लाई

Written By जया पाण्डेय | Updated: Jun 10, 2024, 09:17 AM IST

JoSAA Counselling 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

अगर आप जेईई मेंस या एडवांस्ड क्वॉलिफाइड हैं तो JoSAA Counselling 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जानें सारे डिटेल्स...

JoSAA Counselling 2024: जॉइंट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी (JoSAA) ने 10 जून से JoSAA 2024 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस साल अथॉरिटी JoSAA 2024 सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 5 राउंड में पूरा करेगी. जिन कैंडिडेट्स ने JEE Main 2024 और JEE Advanced 2024 क्वालिफाई किया होगा, वे ही काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के योग्य होंगे. कैंडिडेट्स JoSAA की ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर अपना इंस्टीट्यूट और कोर्स की पसंद भर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- JEE Advanced 2024 में वेद लाहोटी ने किया टॉप, यहां देखें रिजल्ट

JoSAA 2024  के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर JoSAA Counselling Registration के लिंक पर क्लिक करें.
- नए विंडो में कैंडिडेट्स अपना जेईई मेंस 2024 या जेईई एडवांस्ड 2024 का एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
-एक नया विंडो खुलेगा, जिसमें कैंडिडेट्स के सारे डिटेल्स दिखाई देंगे, इसे चेक कर लें और फिर अपना पासवर्ड बदल लें.
- JoSAA counselling registration 2024 में कैंडिडेट्स केवल अपना कॉन्टेक्ट डिटेल ही बदल पाएंगे.
- अब कैंडिडेट्स उनके लिए उपलब्ध इंजीनियरिंग स्ट्रीम और इंस्टीट्यूट चेक कर पाएंगे. इसके बाद कैंडिडेट्स अपना प्रिफरेंस उपलब्धता के आधार पर चुन पाएंगे.
- अपना प्रिफरेंस भरने के बाद इसे लॉक करना न भूलें, नहीं तो पहले से चुना गया चॉइस ऑटोमेटिक सिलेक्ट हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- ये हैं देश के टॉप 8 Engineering Colleges

JoSAA 2024 के लिए क्या है योग्यता
सीट अलॉटमेंट राउंड में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को इन मानदंडों को पूरा करना होगा-
- JEE main 2024 क्वॉलिफाई हुए कैंडिडेट्स सीट अलॉटमेंट राउंड में शामिल हो सकेंगे.
- जेईई एडवांस्ड 2024 क्वालिफाई किए हुए कैंडिडेट्स JoSAA 2024 के काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे.
-कैंडिडेट्स को 12वीं में 75 फीसदी या टॉप 20 परसेंटाइल में शामिल रहना जरूरी है. एससी, एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट्स 65 फीसदी अंकों के साथ आईआईटी में एडमिशन पाने के योग्य होंगे.

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से