JSSC Stenographer Recruitment 2024: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर के कुल 455 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इसका एप्लीकेशन लिंक 6 सितंबर से 5 अक्तूबर तक ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर उपलब्ध रहेगा. अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
कितना होगा आवेदन शुल्क-
JSSC स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए 100 रुपये और एसससी-एसटी कैंडिडेट्स के लिए 50 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.
यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी की कर रहे हैं तैयारी? Indian Bank में निकली है बंपर भर्ती
कौन कर सकता है आवेदन-
स्टेनोग्राफर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना और साथ ही स्टेनोग्राफी की स्किल्स होना जरूरी है.
इन पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को इस भर्ती में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- GAIL ने निकाली बंपर भर्ती, यहां जानें आवेदन करने का तरीका
कैसा होगा एग्जाम का पैटर्न-
यह परीक्षा 3 घंटे की होगी और इसमें कुल 100 नंबर के 4 विषयों से सवाल पूछे जाएंगे-
- हिंदी भाषा- 75 अंकों के 25 प्रश्न
- अंग्रेजी भाषा- 75 अंकों के 25 प्रश्न
- सामान्य अध्ययन- 75 अंकों के 25 प्रश्न
- तर्क और मानसिक योग्यता परीक्षण- 75 अंकों के 25 प्रश्न
पहले पेपर में कम से कम 30 फीसदी नंबर लाने होंगे और दूसरे पेपर में 300 नंबरों के लोकल लैंग्वेज का एग्जाम होगा जिसमें भी 30 फीसदी अंक लाना जरूरी है. अंतिम मेरिट लिस्ट दोनों पेपर के संयुक्त नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी.
यहां क्लिक करके आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.