अगर आप इस साल CA का फाउंडेशन या इंटरमीडिएट एग्जाम देना चाहते है तो इससे जुड़ी अहम खबर सामने आई है. दरअसल इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ICAI ने सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट सितंबर एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन और एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट icai.org को विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- स्टूडेंट को 200 में से मिले 212 नंबर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिजल्ट
सीए फाउंडेशन एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2024 है, वहीं इंटरमीडिएट एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2024 है. इसके अलावा लेट फीस के साथ आप सीए के फाउंडेशन एग्जाम के लिए 13 अगस्त और इंटरमीडिएट के लिए 23 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- माफिया डॉन अतीक अहमद के दोनों बेटे CISCE बोर्ड की परीक्षा में पास, जानें कितने परसेंट नंबर मिले
वहीं सीए फाउंडेशन की फॉर्म करेक्शन विंडो 14 अगस्त से 16 अगस्त तक खुली रहेगी और इंटरमीडिएट एग्जाम के लिए आप 24 जुलाई से 26 जुलाई तक अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं. सीए के फाउंडेशन एग्जाम 13, 15, 18 और 20 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे. वहीं इंटरमीडिएट के एग्जाम 12 सितंबर से 23 सितंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे.
आप यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट शेड्यूल पढ़ सकते हैं.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से