NEET EXAM : छात्राओं के कपड़े उतरवाने वाली 5 महिलाएं गिरफ्तार, महिला आयोग के पत्र पर NTA ने बनाई कमेटी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 19, 2022, 11:04 PM IST

केरल महिला आयोग ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है. राज्य की शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है.

डीएनए हिंदी: केरल में NEET एग्जाम के दौरान सेंटर पर छात्राओं के इनरवियर निकलवाने वाली 5 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. उधर इस घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) भड़क गया है. आयोग की चेयरपर्सन ने इस मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अध्यक्ष को पत्र लिखा है, जिसमें अपने स्तर पर स्वतंत्र जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई करने को कहा गया है. देर शाम NTA ने इस मामले में एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी बना दी है.

उधर, दक्षिणी केरल में इस मामले को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने कोल्लम जिले के अयूर में उस निजी शिक्षण संस्थान में तोड़फोड़ कर दी, जहां लड़की को एग्जाम से पहले स्क्रीनिंग के दौरान इनरवियर निकालने को कहा गया था. 

महिला आयोग ने DGP को भी लिखा पत्र

साथ ही आयोग ने केरल के पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखकर जांच के आदेश दिए हैं. आयोग ने DGP को 3 दिन के अंदर निष्पक्ष जांच कराकर आरोप सही पाए जाने की स्थिति में कानूनी प्रावधानों के तहत FIR दर्ज करने को कहा है. हालांकि राज्य पुलिस पहले ही एक 17 वर्षीय पीड़ित छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर चुकी है.

पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोप लगाने वाली दूसरी छात्राओं ने अभी पुलिस का शिकायत नहीं दी है. PTI के मुताबिक, देर रात केरल पुलिस ने बताया कि सेंटर पर छात्राओं के कपड़े उतरवाने वालीं 5 महिला कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि पुलिस ने इस बारे में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ें- मुन्नाभाई MBBS मूवी की तर्ज पर नीट एग्जाम में गड़बड़ी, एक मेडिकल सीट की कीमत 20 लाख रुपये

NTA ने बनाई है फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी

NCW अध्यक्ष ने NTA को आरोपों की तय समय में जांच कराकर जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. देर शाम केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि NTA ने इस मामले की जांच के लिए एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी गठित कर दी है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी. यह कमेटी दक्षिणी कोल्लम के उस सेंटर पर जाकर इस केस से जुड़े सभी पक्षों से बात करेगी, जहां ये घटना हुई है.

केरल की शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदु ने भी एक पत्र लिखा है. यह पत्र केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भेजा गया है. इस पत्र में उन्होंने छात्राओं की गरिमा और सम्मान पर 'हमले की खबर पर' निराशा और हैरानी जताई है. बिंदु ने भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए केंद्रीय मंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है. 

केरल महिला आयोग भी करेगा जांच

इस मामले में केरल के राज्य महिला आयोग ने भी जांच करने की बात कही है. आयोग की अध्यक्ष पी. सतीदेवी ने कहा कि परीक्षा के लिए कपड़े उतारना स्वाभाविक तौर पर किशोर छात्रों के दिमा को प्रभावित करता है और वे परीक्षा पर पूरा ध्यान नहीं लगा पाएं हैं. आयोग को दो शिकायत मिली है, जिनके आधार पर पहली नजर में उसे महिला अपमान का मामला स्पष्ट दिखाई दे रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.