मोदी सरकार ने फिर से यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा CSE और इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा ESE के माध्यम से रेलवे अधिकारियों की भर्ती को मंजूरी दे दी है. साल 2019 के अपने फैसले पर यू-टर्न लेते हुए सरकार ने अपनी पुरानी भर्ती नीति को बहाल किया है. पिछले कुल साल से रेलवे केवल सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस IRMS के अधिकारियों की भर्ती कर रहा है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वह टीचर जिन्होंने टीना डाबी-इशिता किशोर को बनाया UPSC Topper?
DoPT ने रेलवे बोर्ड को भेजी चिट्ठी में क्या कहा
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को भेजे गए ज्ञापन में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने कहा कि ESE को बहाल करने का फैसला रेल मंत्रालय के 3 अक्टूबर 2024 के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद लिया गया है. पत्र में कहा गया, 'रेल मंत्रालय में तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों तरह के कार्यबल की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यूपीएससी ईएसई और यूपीएससी सीएसई के माध्यम से भर्ती के लिए रेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी कुछ शर्तों के साथ दी जा रही है.'
यह भी पढ़ें- टीना डाबी से लेकर अर्तिका शुक्ला तक, जानें अभी कहां पोस्टेड हैं UPSC 2015 के टॉपर्स
'2019 के कैबिनेट के फैसले का उल्लंघन नहीं करेगी यह योजना'
विभाग ने यह भी कहा कि भर्ती की प्रस्तावित योजना किसी भी तरह से 24 दिसंबर 2019 के कैबिनेट के फैसले का उल्लंघन नहीं करेगी, जिसके तहत भर्ती की एक नई प्रक्रिया लाई गई थी. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की मंजूरी के बाद कुछ ही घंटों के अंदर रेल मंत्रालय ने ईएसई के लिए नोडल विभाग, दूरसंचार विभाग के सचिव और यूपीएससी को पत्र लिखकर ईएसई और सीएसई के माध्यम से भर्ती के अपने फैसले के बारे में सूचना दी'.
यह भी पढ़ें- 5 IITian जिन्होंने मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर पास की UPSC, आज हैं IAS-IPS
आवेदन के लिए बढ़ाई जाए लास्ट डेट
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सतीश कुमार ने पत्र में कहा कि दूरसंचार मंत्रालय ने पहले ही 2025 के लिए ईएसई नियम अधिसूचित कर दिए हैं जिसमें आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 अक्तूबर 2024 बताई गई है. उन्होंने कहा, 'यह अनुरोध किया जाता है कि ईएसई 2025 के माध्यम से इंजीनियरों की भर्ती के लिए आईआरएमएस में रेल मंत्रालय की भागीदारी को कृपया मौजूदा नोटिफिकेशन में जोड़ा जाए. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय देने के लिए आवेदन सबमिट करने की आखिरी तारीख को बढ़ाया जाए और इससे जुड़ी सूचना यूपीएससी की वेबसाइट पर भी जारी की जाए.'
यह भी पढ़ें- Bollywood के फेमस कपल Ranbir Kapoor और Alia Bhatt में से कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?
पत्र में आगे कहा गया है कि परीक्षा का पाठ्यक्रम पहले से नोटिफाइड है जो आईआरएमएस पर भी समान रूप से लागू होगा. मंत्रालय ने यह भी कहा कि ईएसई-2020 के माध्यम से भरे जाने के लिए कुल 225 वैकेंसी मौजूद है और नए इंजीनियरों की भर्तियां आईआरएमएस (सिविल), आईआरएमएस (मैकेनिकल), आईआरएमएस (इलेक्ट्रिकल), आईआरएमएस (एस एंड टी) और आईआरएमएस (स्टोर) के पदों पर की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.