MPESB ITI TO Admit Card 2024: मध्य प्रदेश एग्जामिनेशन बोर्ड ने डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन स्किल डेवलेपमेंट एंड इम्प्लॉयमेंट (आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर) रिक्रूटमेंट टेस्ट 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एमपी आईटीआई की परीक्षा 30 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी. जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- फुल टाइम जॉब के साथ पास की UPSC, जानें कितनी थी IAS यशनी नागराजन की रैंक
इन स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड करें MPESB ITI TO Admit Card 2024:
स्टेप 1: एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: 'Test Admit Card - ITI Training officer Recruitment Test - 2024' पर क्लिक करें
स्टेप 3: दिए गए कॉलम में मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: सभी विवरण जांचें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे शुरू होगी और 11:00 बजे खत्म होगी, उसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे शुरू होगी और शाम 4:00 बजे खत्म होगी.
यह भी पढ़ें- अधिकारी पिता से प्रेरणा लेकर बने IAS, अब घूसखोरी और अवैध रिश्तों को लेकर चर्चा में हैं Sanjeev Hans
परीक्षा देने के लिए सभी उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में अपने साथ वैध एडमिट कार्ड ले जाना जरूरी है . किसी भी परिस्थिति में वैध एडमिट कार्ड न रखने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से बोर्ड को कुल 450 पदों पर भर्तियां करने वाला है. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.