शिक्षा मंत्रालय ने अध्यापकों के नेशनल अवॉर्ड्स 2024 के लिए आवेदन मांगे हैं. आप ऑफिशियल वेबसाइट nat.aicte-india.org पर जाकर 20 जून तक अपना नॉमिनेशन सबमिट कर सकते हैं. आप राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल awards.gov.in पर जाकर नेशनल अवॉर्ड्स के लिए निर्धारित फॉर्मेट देख सकते हैं और सिस्टम जनरेटेड ओटीपी की मदद से आवेदन कर सकते हैं. इसका ईमेल नोटिफिकेशन इंस्टीट्यूट हेड्स को भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें- CA का एग्जाम देना चाहते हैं? ICAI ने जारी किए सारे डिटेल्स
कौन कर सकता है आवेदन-
नेशनल अवॉर्ड के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को भारत के किसी कॉलेज, यूनिवर्सिटी, हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट या पॉलिटेक्निक कॉलेज का रेगुलर फैकल्टी मेंबर होना जरूरी है. उन्हें अंडरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट लेवल पर कम से कम 5 साल का फुल टाइम टिचिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए. इसके अलावा एप्लीकेशन की डेडलाइन तक आवेदक की उम्र 55 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- BSF में नौकरी पाने का मौका, 12वीं पास यहां करें आवेदन
कौन नहीं कर सकता आवेदन
किसी कॉलेज, यूनिवर्सिटी, हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के वाइस चांसलर, डायरेक्टर या प्रिंसिपल इस अवॉर्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते. हालांकि, इन पदों पर पहले रह चुके वो कैंडिडेट्स जिनकी आयु 55 वर्ष से कम है और वर्तमान में सक्रिय सेवा में हैं, उनके आवेदन पर विचार किया जा सकता है.
अधिक जानकारी के लिए आप शिक्षा मंत्रालय का ट्वीट देख सकते हैं-
क्या है नॉमिनेशन प्रक्रिया-
नेशनल अवॉर्ड्स के लिए कैंडिडेट्स खुद को नॉमिनेट कर सकते हैं. इसके अलावा भारत के किसी कॉलेज, यूनिवर्सिटी, हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट या पॉलिटेक्निक कॉलेज के वाइस-चांसलर, डायरेक्टर, प्रिंसिपल, फैकल्टी मेंबर अपने सहकर्मी को भी इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट कर सकते हैं.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से