NEET MDS 2024: स्वास्थ्य मंत्रालय ने घटाया कटऑफ मार्क्स, जल्द जारी होगा रिवाइज्ड रिजल्ट

Written By जया पाण्डेय | Updated: Sep 19, 2024, 11:05 AM IST


NEET MDS 2024 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट एमडीएस की कटऑफ घटा दी है, जानें कब जारी होगा NEET MDS 2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी NEET MDS 2024 के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए क्वॉलिफाइंग कटऑफ को कम कर दिया है. अब NEET MDS 2024 ने सभी श्रेणियों (सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग) के लिए क्वॉलिफाइंग कटऑफ 21.692 पर्सेंटाइल घटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- 19 दिन, 4 National Level की परीक्षाओं पर आंच, NEET से शुरू हुआ मामला UGC NET तक पहुंचा, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

किस कैटेगरी के लिए कितना हो गया कटऑफ
सामान्य और EWS श्रेणियों के लिए कटऑफ अब 50 प्रतिशत से घटकर 28.308 प्रतिशत हो गई है. इसी तरह, एससी, एसटी और ओबीसी (एससी, एसटी और ओबीसी के दिव्यांग उम्मीदवारों सहित) के लिए कट ऑफ 40 प्रतिशत से घटकर 18.308 हो गया है, जबकि अनारक्षित श्रेणी के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए क्वॉलिफाइंग कटऑफ अब 45 प्रतिशत से घटकर 23.308 प्रतिशत हो गया है.

यह भी पढ़ें- नीट यूजी रि-एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक पर जाकर चेक करें स्कोर

कब जारी होगा रिवाइज्ड रिजल्ट
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नीट एमडीएस 2024 की कटऑफ में संशोधन के बाद संशोधित परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट एमडीएस के नतीजे 3 अप्रैल को जारी किए थे. यह परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की गई थी.

नीट एमडीएस काउंसलिंग 1 जुलाई से 14 सितंबर तक आयोजित की गई थी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से शुरू हुआ था. काउंसलिंग के कुल चार राउंड आयोजित किए गए, जिसमें मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल थे. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने हाल ही में नीट एमडीएस स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग 2024 का अंतिम परिणाम भी जारी किया है, जिसमें कुल 15487 छात्र पास हुए.

यह भी पढ़ें- NEET UG 2024: नीट यूजी की काउंसलिंग पर रोक, Supreme Court की सुनवाई के बाद ही जारी होगा शेड्यूल

डीयू, एएमयू, बीएचयू, वीएमएमसी-एसजेएच, एबीवीआईएमएस और आरएमएल अस्पताल और ईएसआईसी, बसईदारापुर के लिए 50 प्रतिशत राज्य कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग डीजीएचएस स्वास्थ्य मंत्रालय का मेडिकल काउंसलिंग कमेटी करता है. 50 प्रतिशत संस्थागत कोटे में उम्मीदवारों को संस्थागत वरीयता दी जाती है. बता दें कि डीजीएचएस की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी केवल सीटों के आवेटन के लिए ही जिम्मेदार है. अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से