NEET PG 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू होने के चालीस दिन बाद भी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अभी तक अपनी वेबसाइट mcc.nic.in पर आधिकारिक काउंसलिंग शेड्यूल जारी नहीं किया है. सुप्रीम कोर्ट के NEET PG की सुनवाई को 19 नवंबर तक बढ़ाए जाने बाद मेडिकल एस्पिरेंट्स निराश हैं और अथॉरिटी की अपने हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की सम्मान बनाए रखने की प्रतिबद्धता पर सवाल उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़ी, अपने बच्चे से भी दूर रहीं, दिल छू लेगी IAS अनु कुमारी की सफलता की कहानी
परीक्षा हुई, रिजल्ट जारी लेकिन काउंसलिंग अब तक नहीं
काफी देरी के बाद 11 अगस्त को पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेस टेस्ट आयोजित की गई जिसमें 216,000 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे और इसका रिजल्ट 23 अगस्त को जारी किया गया. टॉप स्कोर्स में अत्यधिक बढ़ोतरी और सेकेंड शिफ्ट में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के उम्मीद से ज्यादा कम नंबर जैसी विसंगतियों की वजह से 19 उम्मीदवारों ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस के खिलाफ याचिका दायर कर आंसर की और स्टूडेंट्स के स्कोर जारी करने में पारदर्शिता की गुहार लगाई.
यह भी पढ़ें- कैसे इंजीनियर से IAS अधिकारी बनीं तेजस्वी राणा? बिना कोचिंग क्रैक की UPSC
स्टूडेंट्स की गुहार पर मेडिकल एसोसिएशन ने भी किया सपोर्ट
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) के अध्यक्ष डॉ. दत्ता ने छात्रों और मेडिकल एसोसिएशनों के बीच चल रही निराशा को उजागर किया। 26 अक्टूबर को X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए डॉ. दत्ता ने बताया कि FAIMA को उम्मीदवारों और रेजिडेंट डॉक्टरों से हस्तक्षेप का अनुरोध करते हुए कई अपीलें मिली हैं.
उन्होंने कहा, "हमने इस गतिरोध का समाधान निकालने के लिए अपने अधिकारियों, कुछ उम्मीदवारों और एनबीई में जानकारों से बातचीत की है." डॉ. दत्ता ने चिंता व्यक्त की कि किसी समाधान के बिना स्थिति और खराब हो सकती है और उन्होंने इस मुद्दे से सीधे जुड़े लोगों से प्रक्रिया में देरी और त्रुटियों को दूर करने के लिए एकजुट होने का आग्रह किया.
यह भी पढ़ें- IITian जिन्होंने UPSC की तैयारी के लिए छोड़ दी 1 करोड़ सैलरी वाली नौकरी
क्या यह मजाक है? सोशल मीडिया पर यूं निराशा जता रहे स्टूडेंट्स
कुछ छात्रों ने मीम्स और व्यंग्यात्मक पोस्ट के माध्यम से अपनी निराशा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. एक स्टूडेंट ने लिखा, 'दोस्तों, मैच फिक्सिंग चल रही है, एनबीई की तरफ से. तभी इतना समय लग रहा है काउंसलिंग में. क्या लगता है?' एक दूसरे स्टूडेंट ने सोशल मीडिया पर पूछा, 'ये क्या मजाक हो रहा है हमारे साथ?' एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- 'मार्च से नवंबर: 11 अगस्त को NEET PG 2024 की परीक्षा और अब, 'काउंसलिंग केस की सुनवाई' के 4 राउंड - पहली सुनवाई: 27 सितंबर, दूसरी: 4 अक्टूबर, तीसरी: 25 अक्टूबर, चौथी: 19 नवंबर. लगभग एक साल बर्बाद हो गया. क्या भारत सच में अपने डॉक्टरों को जरूरी मानता है?'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.