NEET PG Admit Card 2024: नीट पीजी एडमिट कार्ड बैच वार तरीके से हो रहा जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Written By जया पाण्डेय | Updated: Jun 19, 2024, 09:19 AM IST

NEET PG Admit Card 2024

अगर आपने नीट पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है तो अब NEET PG Admit Card 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. आगे पढ़ें सारे डिटेल्स

NEET PG Admit Card 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने ऐलान किया है कि नीट पीजी के एडमिट कार्ड 18 जून से बैच वार तरीके से जारी किए जाएगे. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स NBEMS वेबसाइट पर जाकर नीट पीजी 2024 के इंडेक्स पेज से कैंडिडेट लॉगइन पोर्टल से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट्स के लिए नियमित अपना अकाउंट चेक करते रहें. 

यह भी पढ़ें- आज जारी होगा नीट पीजी का एडमिट कार्ड, यूं कर पाएंगे डाउनलोड

कैसे डाउनलोड करें NEET PG Admit Card 2024
- सबसे पहले एनबीई की ऑफिशियल वेबससाइट natboard.edu.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर ऊपर दिए गए NEET PG 2024 के टैब पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें.
- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसे अपने पास सुरक्षित रख लें.

यहां क्लिक कर आप डायरेक्ट अपना एडमिट कार्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

यहां क्लिक कर आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.

बता दें नीट पीजी की परीक्षा देशभर के सेंटर्स में 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक यानी 3 घंटे 30 मिनट तक होगी. स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र में अपने एडमिट कार्ड के साथ सरकारी फोटो युक्त पहचान पत्र भी लाना होगा. इसके अलावा अपने एमबीबीएस क्वालिफिकेशन की फोटोकॉपी भी अपने साथ लानी होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.