NEET UG 2024: NTA ने सिटी वाइज़ और सेंटर वाइज़ जारी किया रिजल्ट, exams.nta.ac.in पर करें चेक

Written By जया पाण्डेय | Updated: Jul 20, 2024, 03:37 PM IST

NEET UG 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद एनटीए ने नीट यूजी 2024 का सिटी और सेंटर वाइज़ रिजल्ट जारी कर दिया है. इस डायरेक्ट लिंक से आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी (नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट) के नतीजे जारी कर दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए ने नीट यूजी के नतीजे सेंटर वाइज और सिटी वाइज दोनों तरीकों से जारी किए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- नीट यूजी की काउंसलिंग पर रोक, Supreme Court की सुनवाई के बाद ही जारी होगा शेड्यूल

कैसे चेक करें NEET UG 2024 Centre and City Wise Result-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं.
- NEET (UG) Result 2024 City/Centre wise के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रिजल्ट पेज खुल जाएगा. अपना राज्य और शहर सिलेक्ट करके संबंधित सेंटर पर जाएं.
- अब View Details पर क्लिक करें. आपका रिजल्ट पीडीएफ के फॉर्म में खुल जाएगा.

इस डायरेक्ट लिंक से भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बता दें सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को निर्देश दिया था कि वह नीट यूजी के नतीजे सेंटर वाइज और सिटी वाइज जारी करे जिससे यह पता लगाया जा सके कि जिन सेंटर पर धांधली का आरोप लगाया जा रहा, वहां के कैंडिडेट्स को बाकी सेंटर्स के कैंडिडेट्स से कहीं ज्यादा नंबर तो नहीं मिले हैं. कोर्ट ने रिजल्ट जारी करते हुए स्टूडेंट्स की पहचान गोपनीय रखने का भी एनटीए को निर्देश दिया था. 

अब 22 जुलाई को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच नीट यूजी परीक्षा रद्द करने, दोबारा परीक्षा कराए जाने और नीट यूजी परीक्षा पर लगे धांधली के आरोपों की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

यहां क्लिक करके आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से