NEET UG 2024 Result: जानें कैसा रहा है पिछले 5 साल का कटऑफ

Written By जया पाण्डेय | Updated: May 19, 2024, 10:13 AM IST

सांकेतिक तस्वीर

अगर आपने नीट यूजी की परीक्षा दी है और जानना चाहते हैं कि पिछले 5 साल का कटऑफ कैसा रहा तो यह खबर आपके ही लिए है.

NTA जल्द ही NEET UG का रिजल्ट और आंसर की जारी करने वाला है. इस साल 5 मई को देशभर में नीट यूजी के एग्जाम आयोजित करवाए गए थे. इस एग्जाम में 13,31,321 लड़कियों और  9,96,393 लड़कों के साथ 17 ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स ने भी परीक्षा दी थी. कुल 571 शहरों के 4,750 एग्जाम सेंटर्स में परीक्षा हुई थी और 14 एग्जाम सेंटर देश से बाहर भी बनाए गए थे.

यह भी पढ़ें- NEET UG 2024 पेपर लीक की खबरों पर क्या बोला NTA?

अगर पिछले साल के नीट यूजी के कटऑफ की बात करें तो एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की कटऑफ परसेंटाइल 50 थी, वहीं ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों की कटऑफ परसेंटाइल 40 थी. एनटीए ऑल इंडिया कॉमन मेरिट लिस्ट में मिले सबसे ज्यादा मार्क्स के आधार पर नीट यूजी का परसेंटाइल निर्धारित करेगा.

यह भी पढ़ें-  NEET UG पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस ने 13 को दबोचा, फिर से होगा Exam?

नीचे हम टेबल के माध्यम से आपको पिछले 5 साल का कटऑफ बता रहे हैं-

कैटेगरी कटऑफ परसेंटाइल कटऑफ 2023 कटऑफ 2022 कटऑफ 2021 कटऑफ 2020 कटऑफ 2019
जनरल 50 720-137 715-117 720-138 720-147 701-134
जनरल (दिव्यांग) 45 720-137 116-105 137-122 146-129 133-120
ओबीसी 40 136-107 116-93 137-108 146-113 133-107
एससी 40 136-107 116-93 137-108 146-113 133-107
एसटी 40 136-107 116-93 137-108 146-113 133-107

SC/ST/OBC (दिव्यांग)

40 120-107 104-93 121-108 128-113 119-107

नीट यूजी की परीक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से सवाल पूछे जाते हैं. पिछले साल नीट यूजी एग्जाम में 2 स्टूडेंट्स को पहली रैंक मिली थी. तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 मार्क्स लाकर ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी.

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से