NEET Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी एमसीसी ने नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट(नीट यूजी) के राउंड 1 का फाइनल सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं. शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को 24 अगस्त से 29 अगस्त के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करके जॉइन करना होगा. कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन संबंधित संस्थान करेगा और एमसीसी इस डेटा को 30 से 31 अगस्त के बीच शेयर करेगा.
यह भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2024: आज से पहले राउंड का Seat Allotment Process होगा शुरू
कैसे चेक करें NEET UG Round 1 Counselling Result 2024-
-सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर UG Medical टैब पर क्लिक करें.
- अब आप एक नए पेज पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे यहां Final Result of Round 1 NEET UG 2024 सिलेक्ट करें.
- नीट यूजी काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. इसका पीडीएफ डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए इसे अपने पास सुरक्षित रख लें.
आप यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
जो कैंडिडेट्स राउंड 1 में अपने आवंटित सीटों में रिपोर्ट या जॉइन नहीं कर पाए, वे भी दूसरे राउंड में हिस्सा ले पाएंगे. वहीं जो कैंडिडेट अपने राउंड 1 सीट को रिटेन करने के साथ राउंड 2 में अपग्रेड की इच्छा रख रहे हैं, उन्हें राउंड 1 कॉलेज को जॉइन करने के लिए मौजूद रहना होगा और एडमिशन के समय अपग्रेड की इच्छा जाहिर करनी होगी.
यह भी पढ़ें- मेडिकल स्टूडेंट्स से PM मोदी का वादा- 'कॉलेजों में बढ़ाई जाएंगी 75,000 सीटें'
ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर से 10 सितंबर तक होगा. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रोसेस 6 से 10 सितंबर के बीच होगा. इसके बाद सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस 11 और 12 सितंबर को होगा और इसका रिजल्ट 13 सितंबर को घोषित किया जाएगा.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.