शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी NIRF 2024 की लिस्ट जारी कर दी है. इस साल यूनिवर्सिटी की कैटेगरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेस IISC बेंगलुरु ने टॉप किया गया. दूसरे नंबर पर दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने कब्जा किया है. वहीं तीसरे नंबर पर दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया काबिज है. ये तीनों ही विश्वविद्यालय पिछले साल की रैंकिंग में भी पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर थे.
यह भी पढ़ें- NIRF Ranking 2024 में टॉप पर IIT मद्रास, देखें किस कैटेगरी में कौन है बेस्ट
DU की रैंकिंग में आई सुधार
हालांकि इस बार चौथे नंबर पर जाधवपुर यूनिवर्सिटी को पीछे छोड़कर मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल ने कब्जा किया है. पांचवें नंबर पर बीएचयू वाराणसी ने जगह बनाई है. इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में सुधार आई है और यह 11वें नंबर से छठे स्थान पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें- आज जारी होगी NIRF 2024 रैंकिंग, पिछले साल टॉप पर थे ये यूनिवर्सिटी और कॉलेज
चौथे से नौंवे नंबर पर पहुंची जाधवपुर यूनिवर्सिटी
सातवें नंबर पर अमृता विश्व विद्यापीठम ने जगह बनाई है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भी अपनी रैंक में सुधार लाया है और नौंवे से आठवें पायदान पर पहुंच गया है. वहीं जाधवपुर यूनिवर्सिटी पिछले साल के अपने चौथे स्थान से खिसककर नौवें नंबर पर पहुंच गया है. NIRF रैंकिंग में दसवें नंबर पर वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी काबिज है.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से