नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी एग्जाम को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. दिल्ली में सीयूईटी यूजी के एग्जाम को रि-शेड्यूल कर दिया गया है. दिल्ली में 15 मई को होने वाले पेपर अब 29 मई को होंगे. दिल्ली के अलावा बाकी सेंटर्स में ये एग्जाम 15 मई को ही होंगे. हालांकि परीक्षा की तारीख क्यों बदली गई, एनटीए ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है. 29 मई को परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड फिर से जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें CUET UG Admit Card 2024
इन पेपर को किया गया है रि-शेड्यूल
एनटीए के ट्वीट के मुताबिक सीयूईटी यूजी के ये पेपर्स (केमेस्ट्री 306, बायोलॉजी 304 और इंग्लिश 101, जनरल स्टडीज 501) अब 29 मई को होंगे. वहीं दिल्ली में 16, 17 और 18 मई को होने वाली परीक्षाएं अपने निर्धारित समय से ही होंगी. एनटीए ने स्टूडेंट्स को कहा है कि अगर किसी कैंडिडेट को अपना लेटेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है तो वे पहले से डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड को लेकर भी एग्जाम सेंटर में जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CUET UG 2024 की Exam City Slip जारी, nta.ac.in पर फटाफट करें डाउनलोड
इस साल करीब 13.48 लाख स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी की परीक्षा में शामिल होंगे. एनटीए यह एंट्रेंस एग्जाम हाइब्रिड मोड में यानी कंम्प्यूटर बेस्ड और पेन और पेपर दोनों ही तरीकों से कराएगा. इस एग्जाम में मिले नंबरों के आधार पर ही देश की बड़ी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.