Odisha 12th Result 2024: ओडिशा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, chseodisha.nic.in पर यूं करें चेक

Written By जया पाण्डेय | Updated: May 26, 2024, 04:05 PM IST

Odisha 12th Result 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

ओडिशा बोर्ड ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं...

Odisha 12th Result 2024: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. CHSE ने आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल स्टडीज सारे स्ट्रीम्स के नतीजे जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स ओडिशा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट chseodisha.nic.in या orissaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ओडिशा बोर्ड के 10वीं के नतीजे जारी, 96.07% स्टूडेंट्स हुए पास

ओडिशा 12वीं बोर्ड में साइंस स्ट्रीम में 86.93 फीसदी, आर्ट्स स्ट्रीम में 80.95 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम में 82.27 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. ओडिशा बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में भी लड़कियों का दबदबा रहा. इंटरमीडिएट में 87.56 फीसदी लड़कियां पास हुईं जबकि लड़कों का पास परसेंट 72.68 रहा.

कैसे चेक करें Odisha 12th Result 2024
- सबसे पहले ओडिशा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट chseodisha.nic.in या orissaresults.nic.in पर जाएं.
- अब Odisha 12th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- जिस स्ट्रीम का रिजल्ट आप देखना चाहते हैं, उसपर क्लिक करें.
- अपना रोलनंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें.

यह भी पढ़ें- स्टूडेंट को 200 में से मिले 212 नंबर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिजल्ट

ओडिशा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. इस साल सभी स्ट्रीम्स के करीब 3,84,597 स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए थे. जो स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल हुए हैं, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. 

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.