PSTET Admit Card 2024: पंजाब स्कूल एडमिशन बोर्ड (PSEB) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (PSTET) एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने पंजाब की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 1 दिसंबर को निर्धारित है, जहां उम्मीदवार दो मल्टीपल चॉयस क्वेशन पेपर देने होंगे. प्रत्येक पेपर 90 मिनट का होगा और इसमें विभिन्न विषयों को शामिल किया जाएगा. प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाएगा लेकिन इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS अधिकारी, IIT से UPSC तक का कुछ यूं रहा सफर
उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके हॉल टिकट एक्सेस कर सकेंगे. जो उम्मीदवार पहली से पांचवीं क्लास तक पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर 1 देना होगा, जबकि जो उम्मीदवार छठी से आठवीं क्लास तक पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर 2 देना होगा. दोनों सेट की कक्षाओं को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों को दोनों पेपर देने होंगे. दोनों पेपर में 30 अंकों का एक अनिवार्य बाल विकास और शिक्षाशास्त्र सेक्शन शामिल होगा. इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को दो भाषा के पेपर भी देने होंगे जिनमें से प्रत्येक 30 अंकों का होगा.
यह भी पढ़ें- इन 10 नेताओं के बच्चों ने विदेश से की है पढ़ाई, कोई हार्वर्ड तो कोई येल का रहा है स्टूडेंट
PSTET Admit Card 2024 यूं करें डाउनलोड
उम्मीदवार यहां बताए गए चरणों का पालन करके आधिकारिक वेबसाइट से पीएसटीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:
-आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाएं.
-होमपेज के बाईं ओर 'Login' सेक्शन तक स्क्रॉल करें.
-'PSTET Admit Card Download' लिंक पर क्लिक करें. अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें, फिर 'सबमिट' पर क्लिक करें.
-अपना पीएसटीईटी एडमिट कार्ड देखें और डाउनलोड करें.
उम्मीदवार पीएसटीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां भी क्लिक कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.