Rajasthan CET Admit Card 2024: सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, rsmssb.rajasthan.gov.in पर इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 15, 2024, 11:00 AM IST

Rajasthan CET Admit Card 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपने SSO ID और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. राजस्थान CET सीनियर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर 2024 को तीन दिनों में आयोजित की जाएगी.

Rajasthan CET Admit Card 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपने SSO ID और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. राजस्थान CET सीनियर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर 2024 को तीन दिनों में आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- IITian जिन्होंने UPSC की तैयारी के लिए छोड़ दी 1 करोड़ सैलरी वाली नौकरी, जानें Kanishak Kataria की सक्सेस स्टोरी

दो शिफ्ट में होगा एग्जाम
यह परीक्षा हर दिन दो शिफ्ट में आयोजित होगी. सुबह के शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड, एक वैध फोटो आईडी और हाल ही में खींची गई पासपोर्ट आकार की तस्वीर लाने सहित दूसरे सख्त दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक है. 

इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

इन दिशानिर्देशों का करना होगा पालन
आवेदकों को परीक्षा से दो घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके प्रश्न पत्र और ओएमआर आंसर शीट सही तरह से छपे हुए हों. परीक्षा से एक घंटे पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान उचित अनुशासन का पालन करना होगा.

यह भी पढ़ें-  कौन हैं वह टीचर जिन्होंने टीना डाबी-इशिता किशोर को बनाया UPSC Topper?

बोर्ड ने उम्मीदवारों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा में बैठने से पहले अपनी पात्रता और शैक्षणिक योग्यता सुनिश्चित कर लें. इसके अलावा परीक्षा हॉल में ब्लू पेन और जरूरी दस्तावेजों के अलावा कोई दूसरी सामग्री ले जाने की इजाजत नहीं है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदक RSMSSB की वेबसाइट पर जाएं या दिए गए SSO पोर्टल लिंक का इस्तेमाल करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.